अकबरपुर. पिछले 48 घंटे से सोन डीला में फंसे हुए पुरुष व महिलाओं को एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को अहले सुबह रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला. बकनौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि पासवान ने बताया कि मुन्नी देवी, सुरेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, मनोज चौधरी, गया चौधरी, गुड्डू चौधरी, कृष्णा चौधरी, बबलू चौधरी, शिवकुमार चौधरी सहित 21 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है. श्री पासवान ने कहा कि अभी भी दर्जनों लोग सोन डीला में फंसे हुए हैं, मगर कुछ लोग तो अपने जानवर यानी मवेशी को छोड़कर आना ही नहीं चाह रहे हैं. वैसे लोग को समझाया जा रहा है, फिर भी आज बहुत ऐसे लोग हैं जो नहीं डीला से निकले हैं, बाकी जो आना चाहते थे वैसे लोगों को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ की टीम बाहर निकाल ली है. बीती रात सोन नदी में पानी बढ़ने से रोहतास की गलियों में भी आ गया, जहां लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया और रोपे हुए धान से लेकर साग सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी है. स्थानीय लोगों का सरकार से आग्रह है कि जो भी इस बार बाढ़ में खेती बर्बाद हुआ है, उसका मुआवजा किसानों को मिले.
संबंधित खबर
और खबरें