बाबा साहेब ने हमें संविधान व वोट का दिया अधिकार : अरुण सिंह

नोनहर गांव स्थित काली स्थान के प्रांगण में हुआ आयोजन

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:12 PM
feature

बिक्रमगंज. प्रखंड के नोनहर गांव स्थित काली स्थान के प्रांगण में बुधवार को पासवान युवा मंच की ओर से आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में लोक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. लोकगायक मिथिलेश प्रेमी व मिंटू हिटलर ने बाबा साहेब को समर्पित चैती गीतों से समां बांध दिया. इस मौके पर वक्ताओं ने लोक संगीत को सामाजिक जागरूकता का माध्यम बताया और कहा कि समाज को जगाने में इसकी बड़ी भूमिका हो सकती है. मुख्य अतिथि काराकाट विधायक अरुण सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान और वोट का अमूल्य अधिकार दिया है, लेकिन अब भी समाज को बहुत कुछ हासिल करना है. उन्होंने संविधान की मजबूती पर भरोसा जताते हुए कहा कि जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग आंबेडकर को थामे हुए हैं, तो संविधान पर कोई आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता. विधायक ने जातिगत जनगणना पर चिंता जताते हुए कहा कि 65% लोग आज भी 6 से 10 हजार सालाना आमदनी में जीवन बिता रहे हैं. कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सिंह कर्मयोगी ने किया. मौके पर जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, नोनहर पंचायत मुखिया पति मिक्की राज मेहता, पत्रकार संतोष चंद्रकांत, पैक्स अध्यक्ष अमन राज मेहता, कुसुम्हारा पंचायत के प्रतिनिधि राकेश सिंह, अधिवक्ता विजय प्रसाद, रितेश तिवारी और रामचंद्र प्रसाद नटराज समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद पासवान, हृदयानंद पासवान, मुन्ना पासवान, गांधी पासवान, अनिल पासवान, मुन्ना पासी, डब्लू पासवान, अशोक पासवान आदि का सराहनीय योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version