22 वार्डों के 33525 घरों को जोड़ा जायेगा सीवरेज नेटवर्क से, जलजमाव से मिलेगी राहत
बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
शहर का सीवरेज नेटवर्क 205 किलोमीटर में फैला होगा. इन सभी सीवरेज से एक स्थान पर गंदा पानी इकट्ठा किया जायेगा, जो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गुजरेगा. 25 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता के एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया जायेगा. यहां से पानी को ट्रीट कर आसपास के नदियों में छोड़ दिया जायेगा. जो सिंचाई सहित अन्य उपयोग में लाया जा सकता है. फिलहाल शहर का गंदा पानी आसपास के इलाकों में फैल रहा है, जो किसानों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इस पानी से वार्ड संख्या-08 और वार्ड संख्या-07 के किसान ज्यादा परेशान हैं. इन वार्डों में गरमी के दिनों में भी आहर व पइन में पानी भरा रह रहा है, जिससे भारी दुर्गंध आती रहती है.चार पंपिंग स्टेशन के सहारे निकाला जायेगा कटोरे युक्त मुहल्ले का पानी
एनडीए सरकार में ही इस तरह की योजना संभव है : डॉ सचिन
इस तरह की योजना एनडीए सरकार में ही संभव है. किसी अन्य पार्टी के पास इस तरह की सोच ही नहीं है. पहले सफाई अभियान चला. फिर शौचालय दिया. गरीबों को मुफ्त अनाज दिया. अब सासाराम को सीवरेज नेटवर्क देकर सरकार ने अपनी सोच और कार्यशैली को दिखा दिया. इस योजना से शहर का रूप बदल जायेगा. इसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा. इसके लिए एनडीए सरकार को बधाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू