नो इंट्री के दौरान अकोढ़ीगोला में घुस रहे बालू लदे वाहन

Sasaram news. अकोढ़ीगोला बाजार जाम से जूझ रहा है. आमलोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क जाम दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है.

By ANURAG SHARAN | May 5, 2025 4:38 PM
an image

जाम लगने से आमलोगों के साथ स्कूली बच्चों को खासी परेशानी प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला अकोढ़ीगोला बाजार जाम से जूझ रहा है. आमलोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क जाम दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है. प्रशासन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अकोढ़ीगोला में बालू लदे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है, क्योंकि दिन में बालू लदे वाहनों से बाजार जाम हो जाता है. लेकिन, प्रशासन के निर्देश को धता बताते हुए बालू लदे वाहनों को दिनभर बाजार के जाम में देखा जा सकता है. लोगों के अनुसार, पुलिस दिखावे के लिए कुछ वाहनों पर कार्रवाई करती है. लेकिन, ज्यादातर वाहन पुलिस से सेटिंग कर दिनभर अकोढ़ीगोला बाजार को पार कर रहे हैं. इससे सड़क पर जाम लगा रह रहा है. आमलोग जाम से परेशान है. स्थानीय मनोज कुमार, मुकेश कुमार व रणजीत कुमार का कहना है कि शादी विवाह का सीजन चल रहा है. दुकानदारी करने का समय है. लेकिन जाम होने के कारण लोग इधर-उधर दुकानदारी कर लेते हैं. हमलोगों को परेशानी हो रही है. वहीं जाम से सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है. रोज जाम में स्कूली बस फंस जाती है. कभी स्कूल जाने में लेट हो जाती है तो कभी लौटने में स्कूली बच्चे घंटों फंसे रहते हैं. लोगों की माने तो प्रशासन के निर्देशों को पालन नहीं किया जाता है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि दिन में बाजार में बालू लदे वाहनों के प्रवेश पर रोक है. इस दौरान बाजार में इंट्री करने वाले वाहनों को फाइन काटा जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version