तिलौथू. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से सेवही पथ पर शनिवार की सुबह अपनी ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर के कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मंगल यादव का 24 वर्षीय पुत्र सनोज उर्फ बहादुर यादव तिलौथू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अपनी ससुराल नरेश यादव के घर आया हुआ था. शनिवार की सुबह अपने एक मित्र के साथ अपने घर शंकरपुर बाइक से लौट रहा था कि मिर्जापुर गांव से कुछ ही दूरी पर मिर्जापुर पावर सबस्टेशन के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे सनोज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका मित्र बुरी तरह से घायल हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें