Home बिहार सासाराम Sasaram News: फोन पे पर मैसज भेजकर दो दुकानदारों से 18 हजार रुपये का सामान ठगा

Sasaram News: फोन पे पर मैसज भेजकर दो दुकानदारों से 18 हजार रुपये का सामान ठगा

0
Sasaram News: फोन पे पर मैसज भेजकर दो दुकानदारों से 18 हजार रुपये का सामान ठगा

दिनारा. आजकल साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं. दिनारा बाजार के दो दुकानदारों को साइबर ठगों ने उनके दुकानों पर सामान की खरीदारी की. इसके बाद फोन पे पर पैसा देने का झांसा देकर 30 हजार रुपये की ठगी कर लिये. एक टीवी दुकानदार अमित कुमार ने बताया की तीन की संख्या में आये ठगों ने दुकान से पंद्रह हजार रुपये का टीवी खरीदारा. इसके बाद मेरे मोबाइल नंबर पर पैसा भी भेजने की बात कही. उस समय पैसा आने का मैसेज भी आया. जब बाद में मोबाइल खोलकर देखा, तो एकाउंट में पैसा नहीं केवल फोन पे नंबर पर मैसेज आया हुआ था. इसी तरह धनजी कुमार एक कपड़ा दुकान पर चौदह हजार रुपये की कपड़े की खरीदारी कर फोन पे से पैसा डालने की बात कही. इसके बाद मैसेज आया. लेकिन, दुकानदार ने बाद में बैंक बैलेंस चेक किया तो, तो पता चला कि उक्त पैसे का केवल मैसेज आया है, पैसा नहीं. इसकी सूचना थाने को दी गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version