सासाराम सदर. सदर अस्पताल में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा संचालित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) जल्द शुरू होगा. इसको लेकर बुधवार को दिल्ली से पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने अस्पताल पहुंच कोर्स शुरू करने के विभिन्न मानकों की जांच की. इसमें टीम ने डीएनबी ब्रॉड स्पेशलिटी पाठ्यक्रम, रोगी संख्या, अनुभवी फैकल्टी, आधुनिक उपकरण, सुसज्जित प्रयोगशालाएं, पर्याप्त प्रशिक्षण सुविधाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा कई अतिरिक्त सुविधाओं की जानकारी ली. सिविल सर्जन (सीएस) डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि डीएनबी एक स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम है, जो देश में एमडी/एमएस डिग्री के समकक्ष होता है. एनबीइएमएस अपने प्रत्यायित संस्थानों के माध्यम से आधुनिक चिकित्सा के 29 विषयों में डीएनबी ब्रॉड स्पेशलिटी पाठ्यक्रम संचालित होता है. डीएनबी कोर्स के लिए अस्पताल में कुछ विशिष्ट मानक हैं. इनमें पर्याप्त रोगी की संख्या, अनुभवी फैकल्टी, आधुनिक उपकरण, अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं और पर्याप्त प्रशिक्षण सुविधा शामिल है. सीएस ने कहा कि तीन वर्ष के डीएनबी कोर्स के लिए पहले जिले के छात्रों को दूसरे जिले व प्रदेशों में नामांकन लेना पड़ता था. लेकिन, डीएनबी कोर्स सदर अस्पताल सासाराम में शुरू होने से सिर्फ रोहतास ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलाें के छात्र-छात्राओं को चिकित्सीय कोर्स करने में सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें