मुखिया ने इमाम को किया सम्मानित

Sasaram News : वस्त्र, मोमेंटो दे कर भाईचारा का दिया संदेश

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 4:37 PM
an image

अकबरपुर. रोहतास प्रखंड क्षेत्र की रसूलपुर पंचायत अंतर्गत मस्जिद मोड़ स्थित रसूलपुर मुखिया अनुराधा देवी के सौजन्य से मुखिया प्रतिनिधि जय कुमार सिंह, ललन सिंह, ललित सिंह ने ईद के अवसर पर मस्जिद के इमाम को नमाज के बाद सम्मानित किया. श्री कुमार ने बुजुर्गों को अंग-वस्त्र व इमाम को मोमेंटो से सम्मानित किया. वहीं, समाज में भाईचारे का संदेश दिया. इमाम ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि अपने देश में आज भी ऐसे लोगों के सहयोग और मोहब्बत से सब कुछ अच्छा और शांति है. सभी जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि हर समाज को लेकर इसी तरह चले. इस मौके पर निषाद अनवर, आजाद रजा, बड़े सिंह, एसआइ राम अवतार राम, मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, संतोष कुमार, मुर्तुजा अंसारी, शमीम अंसारी, फिरोज अंसारी, शमशेर अंसारी, रंजीत सिंह, विश्वनाथ सिंह, सागर सिंह, मुकेश ठाकुर, विकास कुमार, बजरंगी ठाकुर, रितेश कुमार, बबलू कुमार, केदार सिंह, सोहराई सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version