काराकाट. नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को देर रात तक जमकर हंगामा हुआ. हंगामे को देख पुलिस बुलानी पड़ी. हंगामा चार से पांच घंटे देर रात तक चला. इओ सीमाब मतीन को नगरवासी काफी देर तक घेर कर हंगामा करते रहे. जब हंगामा समाप्त नहीं हुआ, तो पुलिस को बुलानी पड़ी. किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया. मामला नगर पंचायत काराकाट से जुड़ा हुआ है. पीएम आवास में नाम जोड़ने को लेकर हंगामा हुआ. इसको लेकर गोड़ारी, करूप, जमुआ सहित कई वार्डों के आवासविहीन लोग थे. नगर पंचायत कार्यालय गोड़ारी पहुंच कर जमकर हंगामा किया. पीएम आवास के लिए नाम जोड़ने में मनमानी करने मनचाहे लोगों को पीएम आवास में नाम जोड़ने व नाजायज राशि लेने को लेकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया गया. मुख्य पार्षद राधिका कुमारी ने आरोप लगाया कि आवासविहीन परिवारों को छोड़कर आवास वाले संपन्न परिवार का नाम जोड़ा जा रहा है. अवैध राशि लेकर मनमाने तरीके से आवास के लिए नाम जोड़ा जा रहा है. मुख्य पार्षद राधिका कुमार, वार्ड पार्षद संतोष तिवारी, सुरेश माली का सीधा आरोप था कि इओ सीमाब मतीन ही आवास सहायक को पीएम आवास जोड़ने के कार्य से दरकिनार कर नगर कर्मी रौशन कुमार व मोइन खान को आवास में नाम जोड़ने के कार्य में लगाया गया है. कहा कि इओ की मनमानी से नगर का विकास कार्य बाधित है. अब इनके संरक्षण में पीएम आवास में नाम जोड़ने में धांधली करायी जा रही है. पीएम आवास में नाम जोड़ने के लिए आवास विहीन परिवार कार्यालय का चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है . वार्ड पार्षद के पास आवास विहीन परिवार पहुंच रहे है लेकिन वार्ड पार्षद की बात को नहीं सुना जा रहा है . मुख्य पार्षद ने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जायेगी. इओ सीमाब मतीन से जब कॉल कर जानकारी ली गयी, तो बताता कि ये सब बेबुनियाद आरोप है. पीएम आवास में जांच कर ही नाम जोड़ा जा रहा है. जहां तक आवास सहायक की बात है, दो-तीन जगह प्रभार है. उनके साथ ही आवास में नाम जोड़ने का कार्य किया जाता है. जहां तक मनमानी करने व अवैध राशि की बात है, वो बिल्कुल बेबुनियाद आरोप है. सर्वे का कार्य करीब 80 प्रतिशत हो चुका है. जो छूटा हुआ है, उसे भी पूरा कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें