Sasaram news. हथियार व चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Sasaram news. पुलिस ने दो कट्टे, एक तलवार व चोरी की एक स्पलेंडर बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के धनसोई मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

By JITENDRA KUMAR | March 26, 2025 8:32 PM
an image

दिनारा. पुलिस ने दो कट्टे, एक तलवार व चोरी की एक स्पलेंडर बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के धनसोई मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के जमरोढ़ निवासी नरेंद्र साह का पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है. स्पलेंडर प्लस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर24एसी 4717 की पुलिस जांच करने लगी, तो गाड़ी का पेपर मांगा. पेपर नहीं दिखाने पर पुलिस ने शक के आधार पर थाना लाया और उक्त युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में चोरी की बाइक होने का युवक द्वारा स्वीकार किया गया. उक्त बाइक का नोखा थाने में बाइक चोरी होने को लेकर कांड संख्या 35/25 अंकित किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आकाश कुमार का मोबाइल चेक किया, तो उसके मोबाइल में कट्टे से फायरिंग करते हुए वीडियो भी बनाया गया था. आकाश द्वारा पूछताछ के क्रम में अपने दो अन्य साथियों का भी नाम बताया. पुलिस ने आकाश की निशानदेही पर धनजी साह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, धनजी की निशानदेही पर धीरज साह के घर छापेमारी कर अवैध दो कट्टे, एक तलवार और एक बास्केटबॉल स्टिक को जब्त कर मौके से धनजी साह को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में एसआइ कौशल कुमार कौशिक, एसआइ आशुतोष कुमार और एसआइ अमित कुमार सहित कई अन्य पुलिस दल मौजूद थे. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आकाश साह, धनजी साह और धीरज साह सहित चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कर पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेज दिया गया. वहीं, एक फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version