Road Accident: 44 तीर्थयात्रियों से भरी बस ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, पिंडदान के लिए राजस्थान से जा रहे थे गया

Road Accident: बिहार के सासाराम में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस ने टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

By Paritosh Shahi | September 30, 2024 10:06 PM
an image

Road Accident, चेनारी/सासाराम ग्रामीण. चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में एनएच-19 पर सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे तीर्थयात्रियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इससे राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गयी व 19 लोग जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोटरा गांव निवासी देवी सिंह के 50 वर्षीय बेटे गोवर्धन सिंह, रंजीत सिंह के 55 वर्षीय बेटे नरेंद्र सिंह और बालू सिंह के रूप में की गयी. तीनों एक ही परिवार के थे.

इतने लोग घायल

घायलों में राजस्थान के खेराबाद निवासी मोती लाल के बेटे देवी लाल, झालवाड़ा निवासी बालू सिंह के बेटे नारायण सिंह, दिलीप सिंह की 55 वर्षीया पत्नी नुम्मु कुंवर, जालिम सिंह, मगन सिंह के बेटे दिलीप सिंह, हरमीत सिंह के 60 वर्षीय बेटे बालू सिंह, बगूसंता कुंवर, नागेश बाई, ब्रजराज, फतेह सिंह, मनाज बाई, सावन भोर बाई, विमल कोर, गुड्डी बाई, रतन बाई, लाल कुंवर, गोपाल सिंह, अनीता कुंवर, राजेंद्र सिंह व सिकंदरा हुसैन शामिल हैं.

बस से पिंडदान के लिए जा रहे थे गया

बस सवार दारा सिंह ने बताया कि कोटरा के 44 लोग बस से पिंडदान के लिए गया जा रहे थे. बनारस से काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद बस गया के लिए निकली थी. इस दौरान सबराबाद के समीप बस ने सड़क के बायें किनारे चीनी लदे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ घायलों को सीएचसी शिवसागर, तो कुछ लोगों को सदर अस्पताल, सासाराम पहुंचाया. इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना के बाद घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पोस्टमार्टम करा कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें: October Holiday: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर आया बड़ा अपडेट, कल से नया नियम लागू, ऐसे बनेगी हाजिरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version