Video: बिहार के सासाराम में धू-धू कर जला जूतों लदा ट्रक, हाईटेंशन तार से सटने पर हुआ हादसा
Video: बिहार के सासाराम में एक ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर धू-धू कर जला. लोग बीच सड़क पर हुए इस हादसे को देखने जमा हो गए. अपने अपने मोबाइल में इसका वीडियो भी कैद किया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2025 2:32 PM
डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक हादसा हो गया. तारा चंडी के समीप एनएच 19 पर हाइटेंशन तार के संपर्क में एक कंटेनर आ गया. जिसके कारण कंटेनर में आग लग गई. ट्रक में जूतों का खेप जा रहा था. आग लग जाने से ट्रक व उस पर लोड जूते जलकर राख हो गए.
बिहार के सासाराम में हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आकर कंटेनर में आग लग गयी. वीडियो रिपोर्ट: डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव pic.twitter.com/nrj7LUhnjN
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) May 23, 2025
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .