खुलासा. घटना को अंजाम देकर नोएडा चला गया था दामाद नाजिम हुसैन
नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में 30 मई को दामाद ने ही अपनी सास और साली का मर्डर किया था. इसका खुलासा एसपी रौशन कुमार ने रविवार को डेहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान किया. उन्होंने बताया कि डबल मर्डर मामले में संलिप्त दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गत सात जून को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढ़ी गांव में हुई फायरिंग में चाचा की गोली से भतीजे की मौत के मामले का भी एसपी ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है.
पूछताछ में उसने बताया कि उसकी साली रूपाली कुमारी दिल्ली में एक साल तक उसके साथ रही थी. तब से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, रूपाली कुछ दिनों से नाजिम से दूरी बनाने लगी थी. बातचीत करना भी बंद कर दी थी. नाजिम को यह नागवार गुजरा. वह रूपाली को दिल्ली में अपने साथ रखना चाह रहा था. रूपाली इससे इंकार करती थी. नाजिम ने बताया कि वह रूपाली को नोएडा लाने के लिए 29 मई को अपने ससुराल लेवड़ा आया था. इस बात पर दोनों के बीच नोक-झोक होने लगी. शोर नहीं हो, इसके लिए रूपाली नाजिम को घर से बाहर खेत में ले गयी. बात बनती नहीं देख गुस्से में नाजिम ने रूपाली पर अपने साथ लाये धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बहन को खोजती उसकी छोटी साली अमृता भी वहां आयी, तो उसने उस पर हमला कर दिया. वह बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गयी. उसी समय उसकी सास संतरा देवी भी आ गयी, जो दोनों बेटियों को जमीन पर गिरा देखकर हल्ला करने लगी, जिसके बाद नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां भाग निकला. इसके बाद सासाराम आया और ट्रेन से दिल्ली चला गया.
चाचा की गोली से हुई भतीजे की मौत, दो गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू