फाइलेरिया, डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए करें दवा का छिड़काव

sasaram news. जिले में फाइलेरिया, डेंगू व मलेरिया उन्मूलन को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित मलेरिया विभाग में रिव्यू मीटिंग हुई.

By ANURAG SHARAN | June 3, 2025 5:35 PM
feature

तैयारी. रिव्यू मीटिंग में बीमारियों की रोकथाम को लेकर की गयी चर्चा

डेंगू, मलेरिया व फाइलेरिया से निबटने को रहें तैयार

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलने का समय चल रहा है. इसलिए विभाग की टीम को इससे निबटने के लिए अभी से ही तैयार रहना होगा. टीम तत्पर रहेगी, तो हम लोगों को इन बीमारियों से निजात दिलाने में कामयाब हो सकेंगे. हम सभी अगर पूरी तरह तत्पर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, तो परिणाम भी बेहतर होगा. इसलिए इन बीमारियों से बचाव के लिए समय से पहले दवा का छिड़काव करना जरूरी है. इसके अलावा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर भी उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये. खासकर एमएसडीपी किट को प्रत्येक पीएचसी तक पहुंचाने एवं जरूरतमंद लोगों को किट वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी पीएचसी पर किट की उपलब्धता एवं हाथीपांव मरीजों को चिह्नित कर उन्हें किट का वितरण करने का भी निर्देश दिया गया.

एसीएमओ ने भी लिया जायजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version