तैयारी. रिव्यू मीटिंग में बीमारियों की रोकथाम को लेकर की गयी चर्चा
डेंगू, मलेरिया व फाइलेरिया से निबटने को रहें तैयार
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलने का समय चल रहा है. इसलिए विभाग की टीम को इससे निबटने के लिए अभी से ही तैयार रहना होगा. टीम तत्पर रहेगी, तो हम लोगों को इन बीमारियों से निजात दिलाने में कामयाब हो सकेंगे. हम सभी अगर पूरी तरह तत्पर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, तो परिणाम भी बेहतर होगा. इसलिए इन बीमारियों से बचाव के लिए समय से पहले दवा का छिड़काव करना जरूरी है. इसके अलावा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर भी उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये. खासकर एमएसडीपी किट को प्रत्येक पीएचसी तक पहुंचाने एवं जरूरतमंद लोगों को किट वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी पीएचसी पर किट की उपलब्धता एवं हाथीपांव मरीजों को चिह्नित कर उन्हें किट का वितरण करने का भी निर्देश दिया गया.एसीएमओ ने भी लिया जायजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू