शहर में कई जगहों पर स्थापित होंगी महापुरुषों की प्रतिमाएं

Sasaram news. नगर निगम के सभागार में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मेयर काजल कुमारी ने की. बैठक में पूर्व की स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिन्हें गति देने का मेयर ने निर्देश दिया.

By ANURAG SHARAN | April 22, 2025 7:34 PM
an image

निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में योजनाओं को मिली स्वीकृति फोटो-27-1-सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर काजल कुमारी व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम नगर नगर निगम के सभागार में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मेयर काजल कुमारी ने की. बैठक में पूर्व की स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिन्हें गति देने का मेयर ने निर्देश दिया. इस दौरान शहर में फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर 27 अप्रैल तक निविदा करा आगे का कार्य शुरु किया जायेगा. वहीं, बौलिया रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे (नूरनगंज) सर्वे वार्ड नं-08, चादर नं- 02 पर पार्क निर्माण के साथ अशोक स्तंभ व प्रतीक चिह्न अधिष्ठापन के लिए अमीन द्वारा स्थल का सीमांकन व प्राक्कलन तैयार करने के लिए निविदा की प्रक्रिया जल्द शुरू करायी जायेगी. शहर में विभिन्न जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी. इसके लिए भूमि चिह्नित की जायेगी और एसपी जैन कॉलेज व पुराना बस पड़ाव के पास निर्माण किया जायेगा. विज्ञापन एजेंसी अपने खर्च से शहर के इंट्री प्वाइंट पर स्वागत गेट लगायेगी. उसके लिए स्थल चिह्नित कर स्वागत गेट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा जीटी रोड से सटे उत्तर धनपुरवा-महद्दीगंज आरओबी को महात्मा ज्योतिबा फूले मार्ग के नाम से स्वागत गेट लगाने व नगर निगम गेट पर चंद्रगुप्त मौर्य की बाल्यावस्था की प्रतिमा स्थापना की भी स्वीकृति मिली. वार्ड नं. 38, 39 व 32 में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए तीनों वार्डों के बोर्डर पर स्थित दलेलगंज में आरसीसी नाला निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे जलजमाव व कचरा के बिखराव को देखते हुए तकिया स्थित एक्यूमिनस स्कूल के पास आरसीसी चेंबर बनाया जायेगा. कार्य अवधि के दौरान जेसीबी चालक चंदन कुमार की मौत के बाद उसकी आश्रित पत्नी बसंती देवी को पारिश्रमिक पर रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, नगर आयुक्त विकास कुमार, उपनगर आयुक्त मैमुन निशा व समिति के सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version