छात्रों ने सीखा आपातस्थिति में सुरक्षित रहने का तरीका

Sasaram news. नगर पंचायत चेनारी स्थित पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी में युद्ध के दौरान नागरिक सुरक्षा का मॉक ड्रिल छात्रों ने किया. इस दौरान छात्रों को आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों का अभ्यास किया.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 6:28 PM
an image

फोटो-1- पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी में मॉक ड्रिल करते छात्र. प्रतिनिधि, चेनारी नगर पंचायत चेनारी स्थित पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी में युद्ध के दौरान नागरिक सुरक्षा का मॉक ड्रिल छात्रों ने किया. इस दौरान छात्रों को आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों का अभ्यास किया. सायरन बजते ही छात्रों ने ब्लैकआउट प्रक्रिया का पालन किया. बिजली के उपकरण बंद कर दिए. शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ गये. मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों को आपात स्थिति में भगदड़ से बचने का निर्देश दिया गया. प्राचार्य राजीव रंजन सिंह, शिक्षिका रुचि तिवारी, मुस्कान खातून आदि ने छात्रों को बताया कि आपदा के समय धैर्य, अनुशासन और सूझबूझ सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. इसके लिए अभ्यास भी जरूरी है. मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया. छात्रों को घायल स्थिति में किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने, उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी गई. छात्रों को आम लोगों की मदद कैसे की जा सकती है, इसके भी गुर सिखाये गये. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा जैसे लू लगने व ठनका गिरने की स्थिति में बचाव के लिए क्या उपाय करना चाहिए? इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल में छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह दिखाया. मौके पर सौरभ कुमार, अनूप चौबे, रेखा सिंह, मनोज सिंह, संतोष गुप्ता, अमृता जायसवाल, धीरज पांडेय आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version