खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लहराया अपना परचम

Sasaram news. इटिम्हा स्थित वसंत प्लस टू उच्च विद्यालय इटिम्हा में तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता प्रधानाध्यापक इंद्रजीत पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

By ANURAG SHARAN | April 29, 2025 7:24 PM
an image

तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन फोटो -09- सफल छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक व शिक्षक. प्रतिनिधि, नासरीगंज सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से सरकार की महत्वाकांक्षी पहल प्रतिभा खेल पहचान प्रखंड के इटिम्हा स्थित वसंत प्लस टू उच्च विद्यालय इटिम्हा में तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता प्रधानाध्यापक इंद्रजीत पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ. भीषण गर्मी के बावजूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में उमंग का माहौल रहा.खेल प्रतियोगिता में वर्ग छः से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान स्कूलों में एथलेटिक्स,कबड्डी, फुटबॉल,क्रिकेट थ्रो बॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.अंडर-14 वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो, लॉन्ग जंप, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़,साइकलिंग,फुटबॉल खेल का प्रतियोगिता हुआ जबकि अंडर-16 वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप,साइकिलिंग,कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता हुई.वसंत पल्स टू उच्च विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में कई छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 वर्ग में बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में श्रेया कुमारी, बालक वर्ग में देवराज कुमार, 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में इच्छा कुमारी, बालक वर्ग में अनीश कुमार, लंबी कूद में बालिका वर्ग में छोटी कुमारी, बालक वर्ग में रेहान अंसारी, क्रिकेट थ्रो बॉल में बालिका वर्ग में सिमरन खातून, बालक वर्ग में सन्नी कुमार ने पहला स्थान पाया. साइकिलिंग में बालिका वर्ग में अनुपमा कुमारी, बालक वर्ग में शिवानंद कुमार, वहीं, अंडर 16 वर्ग में क्रिकेट थ्रो बॉल में बालिका वर्ग में दात्री कुमारी, बालक वर्ग में सुमन कुमार, लंबी कूद में बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी,बालक वर्ग में गुड्डू कुमार, सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी, बालक वर्ग में रोहित कुमार, 800 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में तनु कुमारी, बालक वर्ग में सूर्य प्रकाश, साइकिलिंग में बालिका वर्ग में नीरू कुमारी ने पहला स्थान पाया. वहीं, फुटबॉल और कबड्डी में कई छात्र व छात्रा ने परचम लहराया. इस खेल के नोडल शिक्षक अजमूला अंसारी ने कहा कि वर्ग छह व नौ में नए नामांकित छात्र छात्राओं का पंजीकरण नही हुआ था. उन छात्र छात्राओं का बैटरी टेस्ट व पंजीकरण का कार्य सात मई तक किया जायेगा. प्रधानाध्यापक इंद्रजीत पाण्डेय ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेल भावना, शारीरिक फिटनेस और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है. मौके पर शिक्षक नेसार अहमद, अनिल कुमार, अजमुला अंसारी, कुमार राकेश, उमेश पाल,उषा कुमारी, नीतू कुमारी, श्वेता कुमारी, कुमारी अमृता सिंह, रानी कुमारी, अयूब खान, राकेश कुमार, उमाशंकर राम, वीर बहादुर सुमन, कमलेश कुमार मणिराज, कृष्ण कुमार पंडित, सवरू प्रजापति, अरविंद कुमार, पूर्णचंद, श्रीराम तिवारी, पवन कुमार, सूरज कुमार, पूजा कुमारी, नागेंद्र कुमार, विश्वजीत भारतीय, संजय कुमार, सुमन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version