sasaram News : पंखे की मरमत के दौरान करेंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

प्राथमिक विद्यालय पचौरा के सहायक शिक्षक के पद पर थे कार्यरत

By PANCHDEV KUMAR | May 29, 2025 9:23 PM
an image

चेनारी़

थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी़ मृत शिक्षक की पहचान उक्त गांव निवासी स्वर्गीय रामकेश पासवान के पुत्र उगहनी पंचायत के पूर्व मुखिया राजवंश पासवान के 40 वर्षीय भाई सुनील कुमार पासवान के रूप में की गयी़ वे प्राथमिक विद्यालय पचौरा के सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में दोपहर में लौट के बाद घर में खराब पड़े विद्युत पंखा की मरमत करने के दौरान विद्युत स्पर्श होने के कारण उनकी मौत हो गयी थी़ पूरा परिवार सासाराम में रहता है पत्नी द्वारा बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठा. इसके बाद बगल के घर में फोन कर कर उनसे बात करने के लिए भेजा, तो शिक्षक मृत अवस्था में मिले. घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. भारी संख्या में पूर पंचायत के लोग शिक्षक के दरवाजे पर पहुंच गये. पूर्व मुखिया राजवंश पासवान भाई डिलर संतोष पासवान पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version