टीआरइ-3.0 में चयनित शिक्षक 15 से 31 मई के बीच देंगे योगदान

Sasaram news. बिहार लोक सेवा आयोग की टीआरइ-3.0 परीक्षा से चयनित विद्यालय शिक्षकों को जल्द ही उनके कार्यस्थल पर योगदान देना होगा.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 8:07 PM
an image

13 व 14 मई को सासाराम डायट में बांटे जायेंगे पदस्थापन व औपबंधिक नियुक्ति पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग की टीआरइ-3.0 परीक्षा से चयनित विद्यालय शिक्षकों को जल्द ही उनके कार्यस्थल पर योगदान देना होगा. इसके लिए पदस्थापन पत्रों का वितरण 13 व 14 मई को सासाराम के फजलगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दोपहर 12:30 बजे से किया जाएगा. वहीं 28 अप्रैल को तृतीय चरण की काउंसलिंग पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र भी इसी दौरान प्रदान किये जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है, उन्हें 15 से 31 मई के बीच अपने संबंधित स्कूल में योगदान देना होगा. वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए संबंधित कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीआरई-3 (1-5 सामान्य) के लिए पिंकु कुमार व रौशन कुमार, टीआरई-3 (1-5 उर्दू) के लिए अकरम अहसन रजा व हरेन्द्र कुमार, वर्ग 6-8 के लिए कमलेश कुमार व संजय कुमार, वर्ग 9-10 के लिए मनोज कुमार व अखिलेश्वर प्रसाद तथा वर्ग 11-12 के लिए राजेश कुमार रौशन व राधेश्याम सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है.

साथ लाना होगा पंजीकृत मोबाइल और दस्तावेज

सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों को छोड़नी होगी पुरानी नौकरी

जो अभ्यर्थी पहले से किसी अन्य सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें नए पद पर योगदान से पहले सक्षम पदाधिकारी से स्वीकृत परित्याग पत्र प्रस्तुत करना होगा. कार्यालय ने साफ कहा है कि वितरण स्थल पर अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न करने वाले अभ्यर्थी का अभ्यर्थित्व तत्काल रद्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version