क्रूरता. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बालचनवा गांव में हुई घटना
फोटो-32- बलचानवा गांव स्थित इसी घर में हुई घटना. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. थाना क्षेत्र के घुसियांखुर्द पंचायत के बालचनवा गांव में शुक्रवार की रात शराबी पिता रामभजु सिंह महतो ने अपनी ही 17 वर्षीया बेटी ज्योति की हत्या कर दी. बेटी की हत्या से मर्माहत मां रिंकू देवी ने अपने ही पति के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका की मां रिंकू देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात मेरे देवर का साला दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा गांव निवासी हीरालाल सिंह घर आया था. उसकी खातिरदारी में घर में मछली बन रही थी. सभी खाना खाने की तैयारी में थे. उसी समय घर में मेरे पति (घर के मुखिया) रामभजु सिंह महतो शराब के नशे में घर पहुंचे. उनके नशे की हालत में आने पर घर का माहौल बिगड़ गया. नशे में धुत रामभजु अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा, जिसका विरोध बेटी ज्योति ने किया, तो गुस्से में आकर रामभजु ने चाकू जैसे तेजधार हथियार से ज्योति पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल होकर वही गिर पड़ी. घर में कोहराम मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल ज्योति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो चुकी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल प्राथमिकी आरोपी रामभजु सिंह महतो फरार है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
मेहमाननवाजी की थाली में परोसी गयी त्रासदी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू