प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरीं

Sasaram news. प्रगति यात्रा के दौरान जिले को मुख्यमंत्री ने झोली भर भरकर सौगात दी थी. उन सौगातों को धरातल पर उतराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी. इसके लिए राशि की व्यवस्था राज्य सरकार कर चुकी है. लेकिन, उनकी घोषणाएं अब तक धरातल पर नहीं उतरी हैं.

By ANURAG SHARAN | May 21, 2025 7:35 PM
feature

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. उपमुख्यमंत्री व मुख्य सचिव ने जाना योजनाओं का हाल डेहरी का औद्योगिक क्षेत्र विकास की जमीन अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगिन में अटकी, बैठक से एक दिन पहले सीओ ने डीएम को बताया नोखा-नासरीगंज पथ में सोन उच्चस्तरीय नहर पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य धरातल पर उतरने को तैयार, बस संवेदक से इकरारनामे का इंतजार फोटो-33-वीसी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में शामिल डीएम उदिता सिंह. प्रतिनिधि, सासाराम नगर प्रगति यात्रा के दौरान जिले को मुख्यमंत्री ने झोली भर भरकर सौगात दी थी. उन सौगातों को धरातल पर उतराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी. इसके लिए राशि की व्यवस्था राज्य सरकार कर चुकी है. लेकिन, उनकी घोषणाएं अब तक धरातल पर नहीं उतरी हैं. बुधवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व मुख्य सचिव द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान जो भी घोषणा की गयी थीं, उसकी समीक्षा की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम हो रही इस बैठक में जिले से डीएम उदिता सिंह के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस समीक्षा बैठक के बाद जिला प्रशासन 14 योजनाओं की सूची जारी की है, जिसमें कोई भी कार्य अब तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है. सबसे तेज गति से होनेवाला एक ही कार्य इस सूची में दिख रहा है, जो नोखा-नासरीगंज पथ में सोन उच्चस्तरीय नहर पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य है. इस कार्य की निविदा कर संवेदक के साथ इकरारनामे का इंतजार हो रहा है. वहीं, दूसरा कार्य संझौली प्रखंड अंतर्गत वाजितपुर में काव नदी पर पुल निर्माण के कार्य में गति दिख रही है. जिला प्रशासन के अनुसार इस योजना से संबंधित निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. यथाशीघ्र एकरारनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरु करा दिया जायेगा. वहीं, डेहरी में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए उद्योग विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. लेकिन, जमीन का मामला अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगिन में अटका हुआ है. बैठक में वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि सरकारी भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा उद्योग विभाग को हस्तांतरण किया गया है. सरकारी भूमि का म्यूटेशन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी के लॉगिन आइडी से म्यूटेशन किया जाना है. लेकिन, अंचलाधिकारी डेहरी से 20 मई 2025 को संपर्क किया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी का लॉगिन की तकनीकी समस्या अभी तक दूर नहीं हो सकी है, जिसके लिए आइटी मैनेजर से पत्राचार भी किया जा चुका है. लॉगिन आइडी की समस्या दूर होते ही औद्योगिक भूमि का म्यूटेशन करा लिया जायेगा. वहीं आठ योजनाएं निविदा प्रक्रिया में हैं, जिनमें कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण, करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ का मरम्मत व चौड़ीकरण, बरांव-जहानाबाद पथ का मरम्मत व चौड़ीकरण, कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नये बस स्टैंड का निर्माण, पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का मरम्मती व चौड़ीकरण, करगहर, डिहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर व चेनारी प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, काराकाट व तिलाथू में प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण, डेहरी-बिक्रमगंज-दिनारा पथ के दिनारा बाजार भाग व नटवार बाजार भाग में नाला का निर्माण और कोचस में आरा मोहनिया पथ पर बाइपास का निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया में है. वहीं दो कार्य डेहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ, आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरा तालाब पथ का चौड़ीकरण और डेहरी ऑन सोन अंतर्गत अकोढ़ीगोला बाइपास पथ का निर्माण और रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण कार्य की स्थिति में जिला प्रशासन ने प्रतिवेदन संलग्न दर्शाया है. इसके अलावा इंद्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण करने की योजना की प्रगति यहीं है कि इस संबंध में कार्यालय से 21 जनवरी 2025 को भूमि का विवरणी निदेशालय को भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version