स्पीड की मार. खुर्माबाद गांव के पास एनएच-19 पर हुआ हादसा
प्रतिनिधि, चेनारीखुर्माबाद गांव के पास एनएच-19 पर सोमवार को एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इसमें ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार नवदंपती (पति-पत्नी) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद एनएचएआइ एंबुलेंस कर्मियों ने घायल दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. घटना के बाद चालक अपना ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, सोनहन थाना क्षेत्र के पियां गांव निवासी कामेश्वर कुशवाहा के 23 वर्षीय बेटे प्रयाग राज की तिलौथू निवासी 21 वर्षीया आरती कुमारी से विगत नौ मई को शादी संपन्न हुई थी. लेकिन, उस दिन विदाई नहीं हो सकी थी. इसके बाद सोमवार को दोंगा करा प्रयाग अपनी पत्नी को अपने गांव के ही ऑटो चालक धर्मदेव सिंह कुशवाहा के बेटे विकास कुमार सिंह के ऑटो से गांव लौट रहा था. ऑटो खुर्माबाद गांव के पास पहुंचा कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए चालक सड़क किनारे भागा, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में पीछे से ऑटो घुस गया. इसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल एसआइ नमिता कुमारी की अगुवाई में पुलिस टीम भेजी गयी. वहां से घायलों को इलाज कराने के लिए भेजा गया. ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पियां गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक मामा-भगिना घायल
फोटो-11ए- इलाज के दौरान सीएचसी में जमा लोगों की भीड़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू