कंटेनर की टक्कर से ऑटो मालिक की मौत, तीन लोग घायल

Sasaram news. कच्छवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह के समीप भूसा लदे कंटेनर ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो सवार पांच लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ANURAG SHARAN | June 23, 2025 6:33 PM
feature

स्पीड की मार. कच्छवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह के समीप हुआ हादसाबिजली का बिल जमा करने नासरीगंज जा रहे थे ऑटो में सवार पांच लोग

कच्छवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह के समीप भूसा लदे कंटेनर ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो सवार पांच लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक यात्री ने कूदकर अपनी जान बचा ली. सभी घायलों को डायल 112 की टीम ने धूस स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें इलाज के क्रम में ऑटो के मालिक अखिलेश साह की मौत हो गयी. उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बतायी जाती है.वही घायलों में सुरेश साह (28), डॉ लोमश तिवारी उर्फ अवधेश्वर तिवारी (58), मृतक का पुत्र अलेक्सन साह (22 वर्ष) शामिल है. वहीं, कूदकर जान बचाने वाला मृतक का भाई कमलेश साह (40) बताया जाता है. ये सभी सवारी गांव के निवासी बताये जाते हैं. ऑटो मृतक का ही था, जो उसका लड़का अलेक्सन साह चला रहा था. सभी लोग एक ऑटो से विद्युत बिल भरने के लिए नासरीगंज आ रहे थे. इस दौरान घरवासडीह के समीप कंटेनर ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में ऑटो में सवार पांच लोगो में से चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को धुस स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया. उसके बाद नगर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मृतक का पुत्र अलेक्सन साह और डॉक्टर लोमश तिवारी उर्फ अवधेश्वर तिवारी की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.

सावरी गांव के लोगों में मायूसी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो अपनी दिशा में धीमी रफ्तार में जा रहा था. क्षतिग्रस्त ऑटो का नंबर बीआर 24 पीए 3597 है. वहीं कंटेनर का नंबर एचआर 38 भी 3029 है. टक्कर मारने के बाद कंटेनर का चालक फरार होने में सफल रहा. कंटेनर और ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक के दो पुत्र हैं. एक 20 वर्षीय हड़ताल साह और दूसरा घायल 22 वर्षीय अलेक्सन साह है. मृतक की पत्नी रीना देवी है. अखिलेश साह की मृत्यु के बाद मृतक की पत्नी और पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के बाद सावरी गांव के लोगों में काफी मायूसी है. मौके पर कैथी पंचायत के सरपंच राकेश राम, समाजसेवी पप्पू सिंह ने घटनास्थल से अस्पताल पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया. इस घटना की सूचना पाकर कच्छवां थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पीएचसी पहुंच मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. वहीं, कंटेनर को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version