बायें हाथ पर सपना लिखा हुआ टैटू सहित अन्य निशान पाये गये प्रतिनिधि, नोखा नगर पर्षद के वार्ड नंबर आठ में रामनगर घोसिया पथ स्थित करहा श्मशान घाट दो नालाें के पास बुधवार की सुबह पुलिस ने 25 वर्षीय एक अज्ञात किन्नर का शव बरामद किया. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह आसपास के गांव के लोगों ने रामनगर घोसिया पथ के करहा श्मशान घाट दो नालों के पास एक महिला का शव देखा. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाने से थानाध्यक्ष व जवान मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस को किन्नर की पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात या सामान नहीं मिला. वहीं, आसपास के लोग भी घटना की सूचना पर शव को देखने के लिए पहुंच गये. लेकिन शव की पहचान नहीं कर पाये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के बायें हाथ पर सपना लिखा हुआ टैटू, गले के नीचे हिंदी में महाकाल, दाहिने हाथ के बाजू पर मां लिखा हुआ है. दाहिने हाथ में लोहे का कड़ा पहना हुआ है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें