रात में भतीजी की उठी डोली, तो दिन में उठी चाचा की अर्थी

Sasaram news. शुक्रवार को स्व. यमुना पांडेय की पुत्री सोनी की बारात कैमूर के भेकास गांव से दरवाजे पर पहुंच चुकी थी. द्वार पूजा की तैयारी चल रही थी. घर में उत्साह का माहौल था. महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही थी.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 7:19 PM
an image

वीरनगर के त्रिलोकी की सड़क दुर्घटना में मौत से गम में बदला खुशी का माहौल फोटो-16- रोते-बिलखते मृतक के परिजन. प्रतिनिधि, चेनारी विधि के विधान को कोई टाल नही सकता. होनी होकर ही रहती है, जिसे लोग अनहोनी कहते हैं. ऐसी ही एक घटना प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत कर्णपुरा गांव में देखने को मिली. शुक्रवार को स्व. यमुना पांडेय की पुत्री सोनी की बारात कैमूर के भेकास गांव से दरवाजे पर पहुंच चुकी थी. द्वार पूजा की तैयारी चल रही थी. घर में उत्साह का माहौल था. महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही थी. उसके चाचा वीरनगर गांव निवासी स्व. रामप्रसाद पांडेय के मृतक 50 वर्षीय बेटे त्रिलोकी पांडेय चेनारी बाजार से शादी समारोह का कुछ सामग्री लेकर कर्णपुरा लौट रहे थे कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना घर पर पहुंची, तो शादी का माहौल मातम में बदल गया. घर के पुरुष-महिलाओं में चीख पुकार मच गयी. हालांकि, कुछ देर तक मौत की खबर को छुपा महिलाओं को त्रिलोकी के घायल होने की बात कह आनन-फानन में आधी रात तक शादी को निबटा दिया गया. लेकिन, जानकारी मिलते ही महिलाओं की चीख निकली पड़ी. मृतक के भाई मंतोष पांडेय ने बताया कि भतीजी सोनी की बारात कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भेकास गांव के गोविंद पांडेय के यहां से आयी थी. त्रिलोकी शादी की ही कुछ सामग्री लेने चेनारी बाजार गये थे. वहां से सामग्री लेकर घर लौट रहे थे कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. मृतक की पत्नी का दहाड़ सुन सबकी आंखें नम हो जा रही थीं. पंचायत की मुखिया रेणु देवी व मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों को सांत्वना दिया और प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version