वीरनगर के त्रिलोकी की सड़क दुर्घटना में मौत से गम में बदला खुशी का माहौल फोटो-16- रोते-बिलखते मृतक के परिजन. प्रतिनिधि, चेनारी विधि के विधान को कोई टाल नही सकता. होनी होकर ही रहती है, जिसे लोग अनहोनी कहते हैं. ऐसी ही एक घटना प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत कर्णपुरा गांव में देखने को मिली. शुक्रवार को स्व. यमुना पांडेय की पुत्री सोनी की बारात कैमूर के भेकास गांव से दरवाजे पर पहुंच चुकी थी. द्वार पूजा की तैयारी चल रही थी. घर में उत्साह का माहौल था. महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही थी. उसके चाचा वीरनगर गांव निवासी स्व. रामप्रसाद पांडेय के मृतक 50 वर्षीय बेटे त्रिलोकी पांडेय चेनारी बाजार से शादी समारोह का कुछ सामग्री लेकर कर्णपुरा लौट रहे थे कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना घर पर पहुंची, तो शादी का माहौल मातम में बदल गया. घर के पुरुष-महिलाओं में चीख पुकार मच गयी. हालांकि, कुछ देर तक मौत की खबर को छुपा महिलाओं को त्रिलोकी के घायल होने की बात कह आनन-फानन में आधी रात तक शादी को निबटा दिया गया. लेकिन, जानकारी मिलते ही महिलाओं की चीख निकली पड़ी. मृतक के भाई मंतोष पांडेय ने बताया कि भतीजी सोनी की बारात कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भेकास गांव के गोविंद पांडेय के यहां से आयी थी. त्रिलोकी शादी की ही कुछ सामग्री लेने चेनारी बाजार गये थे. वहां से सामग्री लेकर घर लौट रहे थे कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. मृतक की पत्नी का दहाड़ सुन सबकी आंखें नम हो जा रही थीं. पंचायत की मुखिया रेणु देवी व मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों को सांत्वना दिया और प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें