17 केंद्रों पर 11046 अभ्यर्थी होंगे शामिल, 11 बजे के बाद नहीं मिलेगी इंट्री

Sasaram news. बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को आयोजित की जायेगी.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 7:05 PM
an image

बीएसएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज. इ-एडमिट कार्ड और फोटो आइडी जरूरीफोटो-6- एसपी जैन कॉलेज सासाराम केंद्र.

वहीं, जीएस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड सासाराम केंद्र 408, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम केंद्र पर 500, राष्ट्रीय एसएस प्लस टू स्कूल डिलियां डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 576, रमा रानी जैन गर्ल्स हाई स्कूल महात्मा गांधी चौक डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 640, उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 792, हाई स्कूल डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 600, डीएवी पब्लिक स्कूल भड़कुड़िया आरा पटना रोड डिहरी केंद्र पर 600, डीएवी पब्लिक स्कूल कटार डिहरी केंद्र पर 600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने 32 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 32 पुलिस पदाधिकारी और 17 महिला दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है. परीक्षा में सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे.

11 बजे के बाद इंट्री नहीं

दुकानें रहेंगी बंदपरीक्षा को लेकर पूर्व में ही जिलाधिकारी ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है, जिसके अनुसार परीक्षा केंद्र के आसपास जितने भी साइबर कैफे, फोटो कॉपी की दुकानें, इत्यादि परीक्षा अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगे. ऐसे में अपने सभी कागजात को दुरूस्त कर ही केंद्र पर पहुंचे.

ई-एडमिट कार्ड और फोटो आईडी जरूरीइस परीक्षा से सम्बद्ध सभी अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लायेंगे, जो केंद्र में प्रवेश व बैठने के लिए मान्य होगा. साथ ही अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर उपस्थित होना है. इसके अतिरिक्त कोई अन्य कागजात या कलम लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र मूल में लाना अनिवार्य है. ध्यान रहे कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को बॉल पेन आयोग की तरफ से उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version