अकोढ़ीगोला. डेहरी प्रखंड के दरिहट में कल यानी बुधवार को सरपंच पद का उपचुनाव होगा. इसमें दो प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रही है. चुनाव के अंतिम दौर में किरण देवी व प्रीति सिंह अपना दमखम लगा रही है. मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं. वहीं, मतदाता चुप्पी साध रखी है. मतदाता जातीय गणित से बैठा कर प्रत्याशियों की हार जीत का आकलन कर रहे है. वहीं, प्रत्याशी भी जाति की गणित बैठाने में मशगूल है. वहीं, मतदाता भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे है कि ऊंट किस ओर करवट लेगा. इससे प्रत्याशियों के बीच उपापोह की स्थिति है. इसके बावजूद दोनों प्रत्याशी अपने अपने जीत का दावा कर रही हैं. प्रीति सिंह अपने देवरानी सरपंच के पद को बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं, किरण देवी लगातार तीसरी बार सरपंच पद से चुनाव लड़ रही हैं. वह पिछले दो बार से दूसरे नंबर पर रही हैं. दोनों प्रत्याशी जोर आजमाइश में लगी हैं. लेकिन मतदाता साइलेंट मोड में नजर आ रहे हैं. मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह नजर नहीं आ रहा है. इससे मतदान की प्रतिशत कम होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पंचायत के 17 वार्डों में कुल 9530 मतदाता है, जो दोनों प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे. ज्ञात हो कि पूर्व सरपंच सुनीता कुमारी का 29 मार्च 2024 को असामयिक निधन हो गया था. इसके बाद सरपंच पद रिक्त था. बाद में उप सरपंच कृष्णा पासवान को प्रभारी सरपंच बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें