काराकाट व दिनारा में घूम रही प्रचार गाड़ी, पोस्टर-बैनर से पटे सैकड़ों गांव

Sasaram news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. रोहतास जिले के काराकाट और दिनारा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता और नेता युद्धस्तर पर तैयारी में जुटे हैं.

By ANURAG SHARAN | May 21, 2025 7:05 PM
feature

सियासत. पीएम मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की कवायद तेज 437 बूथों से 1.31 लाख ग्रामीणों के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद फोटो-31- बिक्रमगंज में तैयार हो रहे भाजपा के झंडे. ए- दिनारा में प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी दिखा रवाना करते अखिलेश कुमार. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. रोहतास जिले के काराकाट और दिनारा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता और नेता युद्धस्तर पर तैयारी में जुटे हैं. काराकाट विधानसभा क्षेत्र के 207 गांवों में करीब दो हजार भाजपा के झंडे फहराने की योजना है, जिसे लेकर पूर्व विधायक राजेश्वर राज की अगुवाई में जोर-शोर से कार्य हो रहा है. वाराणसी से आये कुशल कारीगरों द्वारा राजेश्वर राज के आवास पर दिन-रात मेहनत कर झंडे तैयार किये जा रहे हैं. इन झंडों को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है. पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि क्षेत्र के 437 बूथों से लगभग एक लाख 31 हजार ग्रामीण प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम स्थल पर भव्य तोरण द्वार का निर्माण भी जारी है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं. इधर, दिनारा विधानसभा क्षेत्र में भी तैयारियां जोरों पर हैं. क्षेत्र के 275 गांवों में भाजपा का झंडा फहराने और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बैनर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस मुहिम की अगुवाई कर रहे हैं दिनारा के युवा नेता अखिलेश कुमार. उन्होंने बताया कि दिनारा विधानसभा से 50 हजार से अधिक महिला-पुरुषों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल कराने की कोशिशें जारी हैं. साथ ही अखिलेश कुमार द्वारा दिनारा क्षेत्र में भारी संख्या में प्रचार गाड़ियों को भी सड़कों पर उतारा गया है, जिनके माध्यम से गांव-गांव में प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना और कार्यक्रम की महत्ता को बताया जा रहा है. इन प्रचार वाहनों के चलते आम जनता में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह और जागरूकता देखी जा रही है. दोनों क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है.गांव-गांव में भाजपा के झंडे और बैनरों के माध्यम से माहौल को भगवा रंग में रंगा जा रहा है. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. इससे प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को यादगार बनाया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version