जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला चाहिए प्रत्याशी

सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की नोखा विधानसभा के आगामी विधायक के चुनाव पर परिचर्चा को ले बैठक हुई

By ANURAG SHARAN | July 13, 2025 5:36 PM
feature

नासरीगंज. नगर स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय में जेपी सेनानी वरीय नेता बशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता व समाजसेवी इंजीनियर विशाल कुशवाहा के संचालन में सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की नोखा विधानसभा के आगामी विधायक के चुनाव पर परिचर्चा को ले बैठक हुई. इस अवसर पर नासरीगंज व नोखा विधानसभा को आवश्यक मुद्दों जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटना पर कठोर कानून बनाना, सरकारी मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी, सिंचाई, धान की एमएसपी पर खरीदारी, हरि सब्जियों के सिंचाई व दूसरे प्रदेशों में ले जाने की व्यवस्था, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, कदवान जलाशय का निर्माण, सोन नदी के बालचट भूमि का स्थायी रसीद काटने आदि मुद्दे उठाने को ले सर्वदलीय सहमति बनी. सभी पार्टियों में संसदीय प्रणाली के माध्यम से इस बार उम्मीदवारों का चयन करने का निर्णय लिया. उपस्थित लोगों ने कहा कि पटना में बैठकर नोखा विधानसभा का उम्मीदवार का चुनाव नहीं करने की बात करते हुए कहा कि हमें पटना में बैठकर विधायक प्रत्याशी का चयन करना स्वीकार नहीं है. जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने वाला प्रत्याशी चाहिए. मौके पर जदयू प्रदेश सचिव सूर्यवंश कुशवाहा, मुखिया कृष्णा कुमार, केशनाथ चौधरी, राजू अंसारी, सकलदीप राम, भाजपा नेता अशोक सिंह आजाद, संजय यादव, रविकांत सिंह, अजय कुमार, जितेश कुमार, महमूद आलम, सोनू गुप्ता, दीपक कुशवाहा, अजीत कुमार अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य थे. —सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की हुई बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version