पंचायतवार 21 जून तक चलेगा चौपाल फोटो-10-किसान चौपाल में शामिल किसान. प्रतिनिधि, डेहरी नगर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से आत्मा की ओर से किसान चौपाल की शुरुआत हुई. जो 21 जून तक पंचायतवार चलेगी. इस चौपाल में किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती के गुर सिखाये गये. कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी. किसानों को कम लागत में खेती से कैसे मुनाफा कमाये इसके बारे में बताया गया. किसान चौपाल पहले दिन बरांवकला पंचायत के मौरडीहा में हुई. इसमें एटीएम अभिनव कुमार सिंह ने किसानों के जीरो टीलेज से धान की सीधी बुआई, प्राकृतिक व जैविक खेती के बारे में बताया. कृषि समन्वयक उपेन्द्र तिवारी ने मिट्टी जांच से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया.चौपाल में मुखिया सुंतेश्वर राम, किसान सलाहकार हरिशंकर सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे. बीटीएम के अनुसार किसान चौपाल 10 जून को बेरकप पंचायत के चैनपुर, 12 को भैसहा पंचायत के सुजानपुर,13 को भलूआडीह पंचायत के भलुआडी, 14 को चकनहा पंचायत के बडीहा, 16 को दहाउर पंचायत के चकिया,17 को दरिहट पंचायत अर्जुन बिगहा, 18 को गंगौली पंचायत के गंगौली, 19 को जमुहार के तेंदुआ दुसाधी, 20 को मझिंयाव पंचायत के पडुहार, पहलेजा पंचायत के शिवपुर और 21 जून को मथुरी पंचायत के संख्या, पतपुरा पंचायत के भडकुडिया में होगी.
संबंधित खबर
और खबरें