चौपाल में किसानों को सिखाये गये वैज्ञानिक व जैविक खेती के गुर

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से आत्मा की ओर से किसान चौपाल की शुरुआत हुई. जो 21 जून तक पंचायतवार चलेगी. इस चौपाल में किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती के गुर सिखाये गये.

By ANURAG SHARAN | June 9, 2025 6:11 PM
feature

पंचायतवार 21 जून तक चलेगा चौपाल फोटो-10-किसान चौपाल में शामिल किसान. प्रतिनिधि, डेहरी नगर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से आत्मा की ओर से किसान चौपाल की शुरुआत हुई. जो 21 जून तक पंचायतवार चलेगी. इस चौपाल में किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती के गुर सिखाये गये. कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी. किसानों को कम लागत में खेती से कैसे मुनाफा कमाये इसके बारे में बताया गया. किसान चौपाल पहले दिन बरांवकला पंचायत के मौरडीहा में हुई. इसमें एटीएम अभिनव कुमार सिंह ने किसानों के जीरो टीलेज से धान की सीधी बुआई, प्राकृतिक व जैविक खेती के बारे में बताया. कृषि समन्वयक उपेन्द्र तिवारी ने मिट्टी जांच से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया.चौपाल में मुखिया सुंतेश्वर राम, किसान सलाहकार हरिशंकर सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे. बीटीएम के अनुसार किसान चौपाल 10 जून को बेरकप पंचायत के चैनपुर, 12 को भैसहा पंचायत के सुजानपुर,13 को भलूआडीह पंचायत के भलुआडी, 14 को चकनहा पंचायत के बडीहा, 16 को दहाउर पंचायत के चकिया,17 को दरिहट पंचायत अर्जुन बिगहा, 18 को गंगौली पंचायत के गंगौली, 19 को जमुहार के तेंदुआ दुसाधी, 20 को मझिंयाव पंचायत के पडुहार, पहलेजा पंचायत के शिवपुर और 21 जून को मथुरी पंचायत के संख्या, पतपुरा पंचायत के भडकुडिया में होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version