छह माह पूर्व 58 लाख की लागत से बना चेकडैम टूटा

Sasaram news. रोहतास वन क्षेत्र अंतर्गत रोहतास प्रखंड के हसुलिया ढोहर में वन विभाग की तरफ से छह माह पूर्व 58 लाख रुपये की लागत से बने चेकडैम का वाटर वेस्ट वेयर टूट गया है.

By ANURAG SHARAN | July 28, 2025 5:22 PM
an image

जलस्तर में वृद्धि व जीव-जंतु के पानी पीने के मकसद से बना था डैम फोटो-4- हसुलिया ढोहर में टूटा चेकडैम का वाटर वेस्ट वेयर. प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास वन क्षेत्र अंतर्गत रोहतास प्रखंड के हसुलिया ढोहर में वन विभाग की तरफ से छह माह पूर्व 58 लाख रुपये की लागत से बने चेकडैम का वाटर वेस्ट वेयर टूट गया है. जलस्तर में वृद्धि एवं जीव-जंतु को पानी पीने व पेड़-पौधों में हरियाली रखने के मकसद से इसका निर्माण किया गया था. पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश और पहाड़ के ऊपर से आने वाली तेज पानी की धार ने चेकडैम के ओवर फ्लू वाटर वेस्ट वेयर को ध्वस्त कर कार्य में हुए अनियमितता की पोल खोल दी है. चेकडैम का वाटर वेस्ट वेयर जैसे ही टूटा, लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, इस संदर्भ में रोहतास रेंजर शशिभूषण चौहान ने बताया कि उनके आने से पूर्व इस चेकडैम का कार्य किया गया था. यह सत्य है कि चेकडैम का वाटर वेस्ट वेयर टूट गया है. पानी कम होते ही उसकी मरम्मत करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि वह इसलिए बनाया जाता है कि अगर पानी ज्यादा ओवरफ्लो हो, तो उस वाटर वेस्ट वेयर के रास्ते से पानी निकल जायेगा. मगर पानी की धारा तेज होने की वजह से वह टूट गया. वैसे चेकडैम की जो दीवार बोल्डर पिचिंग के साथ बनी है, उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जो नुकसान हुआ है, उसे जल्द बना दिया जायेगा. गौरतलब है कि रोहतास रेंज अंतर्गत दर्जनों चेकडैम बनाये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version