बीस सूत्री की बैठक में नहीं पहुंचे सीओ, सदस्यों ने जतायी नाराजगी

Sasaram news. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान सभा भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन कार्य समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष गंगा बिंद व संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमा सिंह ने की

By ANURAG SHARAN | May 16, 2025 7:05 PM
feature

बीस सूत्री क्रियान्वयन कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा फोटो-20- किसान सभा भवन में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में शामिल अधिकारी व प्रतिनिधि. प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान सभा भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन कार्य समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष गंगा बिंद व संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमा सिंह ने की. बैठक में बीडीओ अशोक कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, सीओ के कार्यालय छोड़ बैठक में शामिल नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सीओ के तानाशाही रवैये से अंचल का कार्य प्रभावित हो रहा है. इस दौरान सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह बीस सूत्री सदस्य कमरुद्दीन फारुकी ने कहा कि भूमिहीनों के 131 स्वीकृत मामलों को लंबित रखना अंचलाधिकारी के क्रियाकलापों पर निशानियां सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, शिवसागर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 142 का भवन निर्माण के साथ नलजल योजना को दुरुस्त करने की मांग उठाई. इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को रखा.मौके पर जिला पार्षद सुप्रिया रानी, शैलेश पटेल, अजय सिंह, नागेंद्र चंद्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्या भास्कर चौबे, छोटेलाल सोनी, सतीश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार चिंटू, संजय चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version