नासरीगंज. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत विद्युत विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा हैं. इस दौरान विद्युत अधिकारी व कर्मियों ने उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर नि:शुल्क बिजली दिये जाने से संबंधित जानकारी दी. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी ने इस योजना से संबंधित पंपलेट व हैंड बिल का वितरण कर लोगों को आश्वस्त किया कि यदि कोई घरेलू उपभोक्ता 126 यूनिट का बिजली उपयोग करता है, तो उसे मात्र एक यूनिट के बिजली बिल का भुगतान करना होगा. कैंप का नेतृत्व कर रहे जेइ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांव में कैंप लगाकर बिहार सरकार द्वारा प्रदत 125 यूनिट मुफ्त बिजली की गणना 30 दिनों के आधार पर की जायेगी. यदि किसी उपभोक्ता को उसका विद्युत बिल 60 दिनों पर मिलता हो तो उसे 250 यूनिट का लाभ प्राप्त होगा. 125 यूनिट से अधिक उपभोग किये गये बिजली के यूनिट पर पूर्व से राज्य सरकार की मौजूदा बिजली सब्सिडी योजना जारी रहेगी. पूर्व के बकाया बिजली बिल पर किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. इसके अतिरिक्त योजना का लाभ स्मार्ट मीटर के घरेलू उपभोक्ता को भी मिलेगा. उन्हें 125 यूनिट तक की खपत का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. जेइ ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ओटीपी की जरूरत नहीं है, स्वत: इस योजना का लाभ मिलेगा. कोई साइबर फ्रॉड यदि कॉल के जरिये ओटीपी की मांग करें या कोई लिंक पर क्लिक करने के लिए कहे तो ऐसा बिल्कुल न करें. उपभोक्ता साइबर अपराधियों से सतर्क रहें. विद्युत विभाग इसके लिए किसी भी उपभोक्ता से किसी तरह का कोई ओटीपी या लिंक नहीं मांगा जायेगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को फ्री में सोलर प्लेट लगाने के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर विद्युत मिस्त्री गुरु कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. …….विशेष कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को दी गयी 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी
संबंधित खबर
और खबरें