sasaram News : पीएम के कार्यक्रम स्थल पर सफाई की व्यवस्था निगम के जिम्मे

बिक्रमगंज नगर पर्षद के पास सफाई के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं, निगम ने भेजी टीपर और फॉगिंग मशीन

By PANCHDEV KUMAR | May 27, 2025 9:32 PM
an image

सासाराम नगर. प्रधानमंत्री का आगमन जिले में 30 मई को होगा. उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन की टीम जी जान से लगी है. डीएम उदिता सिंह पिछले कई दिनों से लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सभी चीजों की मॉनीटरिंग कर रही हैं. बिक्रमगंज पुराना नगर पर्षद है. यहां से कद्दावर नेता राज्य और देश में अपनी पहचान बनाये हैं. लेकिन, पीएम के दौरा से यह खुलासा हुआ कि बिक्रमगंज नगर पर्षद के पास सफाई उपकरण जरूरत के अनुसार नहीं है. इसलिए, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम से उपकरण और सफाईकर्मी भेजे गये हैं. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के लिए नगर आयुक्त विकास कुमार को नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया है. निगम ने बिक्रमगंज नगर पर्षद को कार्यक्रम स्थलों पर सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए चार टीपर, एक 4000 लीटर क्षमता वाला पानी का टैंकर और मच्छरों से निबटने के लिए दो फॉगिंग मशीन भेजी हैं. इससे यह साफ स्पष्ट हो रहा है कि बिक्रमगंज नगर पर्षद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था स्तरहीन है. सासाराम से लेकर बिक्रमगंज तक होटल गुलजार : प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम जिलेवासियों के लिए कई मायने में खास होनेवाला है. बिहार में चुनाव है, ऐसे में बड़े सौगातों की घोषणा होगी. इसकी जानकारी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओं ने दी है. उन्होंने कहा कि पीएम राज्य को 36569 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं. इसमें से जिले के हिस्से में ग्रांड कॉर्ड रेल लाइन, भारतमाला परियोजना और सासाराम पटना ग्रीन फील्ड सड़क आनेवाला है, जिसको लेकर पहले से ही कार्रवाई चल रही है. उनके आगमन की आहट से पूरे जिले में नेताओं और अधिकारियों की आवागमन बढ़ गया है. सभी बारी-बारी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं. ताकि, पीएम की नजरें उनपर भी चुनावी वर्ष में इनायत रहे. इनके चहल कदमी से जिले के होटल कारोबारियों को फायदा हो रहा है. बिक्रमगंज के साथ-साथ सासाराम में भी कई होटलें फुल हो गयी हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों को ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. झाड़ू लगा सफाई का दिया संदेश: नगर निगम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है. 31 मई तक चलनेवाले इस अभियान में मंगलवार को डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी और नगर आयुक्त विकास कुमार भी झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे. पानी रौजा के आसपास उन्होंने झाड़ू लगाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी रेड स्पॉट, ब्लैक स्पॉट और येलो स्पॉट की सफाई की जा रही है. ऐतिहासिक महत्व के सभी स्मारक, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, पार्क व जल निकायों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version