खेत में आग लगने से हजारों रुपये की फसल जल कर हुई राख

Sasaram news. नगर पंचायत के वार्ड दो में स्थित खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल और पशुचारा जल कर राख हो गया. जली सामग्री की कीमत का आकलन हजारों रुपये किया जा रहा है.

By ANURAG SHARAN | April 21, 2025 8:05 PM
an image

फोटो -25- आग बुझाते लोग. प्रतिनिधि, नासरीगंज नगर पंचायत के वार्ड दो में स्थित खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल और पशुचारा जल कर राख हो गया. जली सामग्री की कीमत का आकलन हजारों रुपये किया जा रहा है. इसमें केदार सिंह के सात बीघे की गेहूं कटाई के बाद उसके डंठल के बोझे खेत में रखे हुए थे. वहीं, हरिहर पासी के दस कट्ठे खेत में गेहूं की खड़ी फसल घटना में पूरी तरह जल गयी. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर में अचानक खेत में आग लग गयी, जिसे लेकर किसानों में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, लोगों ने बोरिंग चालू कर खेत में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. इसी क्रम में सूचना पाकर नगर पंचायत का दमकल वाहन आनन-फानन में अवसर पर पहुंचा. स्थानीय थाने का छोटा अग्निशमन और काराकाट थाने का अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक गेहूं की फसल और पशुचारा जल चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पर तत्काल काबू नहीं पाया गया होता, तो आग अन्य खेतों में भी फैल सकती थी. इधर, पीड़ित किसानों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं, सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि घटना की जांच कराने के बाद प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version