बिक्रमगंज प्रखंड के जदयू अध्यक्ष ने किया समर्थन फोटो -10-जदयू नेत्री को सम्मानित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. प्रतिनिधि ,बिक्रमगंज जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य पूर्व जिला पार्षद एवं समाजसेवी अरुणा देवी को आगामी विधानसभा चुनाव में काराकाट से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मांग को अब संगठन स्तर पर भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है. अरुणा देवी ने पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है. क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और समाज के बीच उनके प्रति सम्मान और विश्वास को देखते हुए जदयू संगठन से उनकी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा की उम्मीद की जा रही है. इस मुलाकात पर बिक्रमगंज प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अरुणा देवी वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रही हैं. वह जमीन से जुड़ी नेता हैं, जिनका जुड़ाव आम जनता से सीधा है. उनके नेतृत्व में पार्टी को काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि अरुणा देवी राजपूत समाज का मजबूत प्रतिनिधित्व करती हैं और समाज के साथ-साथ सभी वर्गों में उनकी अच्छी पकड़ है. उनका तरारी विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी के रूप में किया गया हालिया मनोनयन भी इस बात का प्रमाण है कि पार्टी नेतृत्व को उन पर भरोसा है.
संबंधित खबर
और खबरें