डीआइजी व एसपी ने किया किले और मंदिर का भ्रमण

Sasaram news. कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित ऐतिहासिक धरोहर रोहतासगढ़ किला व चौरसन मंदिर का शनिवार को डीआइजी सत्यप्रकाश और एसपी रौशन कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ भ्रमण किया.

By ANURAG SHARAN | April 26, 2025 7:01 PM
an image

प्रशासनिक टीम के साथ रोहतासगढ़ किला व चौरासन मंदिर का किया दौरा फोटो-….11- किले का भ्रमण करते डीआइजी व एसपी. फोटो-11a- मंदिर का दर्शन कर लौटते अधिकारी. प्रतिनिधि, अकबरपुर कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित ऐतिहासिक धरोहर रोहतासगढ़ किला व चौरसन मंदिर का शनिवार को डीआइजी सत्यप्रकाश और एसपी रौशन कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ भ्रमण किया. किला भ्रमण के उपरांत डीआइजी ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर रोहतासगढ़ किला अपने आपमें पहचान का मुहताज नहीं है. यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. पर्यटन विकसित होने से यहां के लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर खुल जायेंगे. वहीं, एसपी ने अपने सहित अपनी टीम के द्वारा रोहतासगढ़ किला परिसर में साफ-सफाई का कार्य संपन्न कराया. टीम ने चौरासन मंदिर पर जाकर पूजा-पाठ किया. वहीं, पहाड़ी रेस्टोरेंट में पदाधिकारी सहित सभी पुलिस बलों ने जलपान किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया कृष्णा सिंह, राजबली यादव, श्रीकांत कुमार, थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद व जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version