राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक्स के लिए होगा रोहतास टीम का चयन पांच आयु वर्गों में बालक-बालिकाएं दिखायेंगे दमखम, तैयारियां पूरी फोटो-13- एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी. (फाइल फोटो). प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस बिहार एथलेटिक्स संघ व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली 91वीं राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम का चयन होगा. चयन के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 व 30 जून को बिक्रमगंज के इंटर स्तरीय मैदान में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 से 12 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रोहतास जिला की टीम का चयन इसी आयोजन के आधार पर किया जाएगा. प्रतियोगिता पांच आयु वर्गों में बालक व बालिका वर्ग के लिए होगी. तैयारी को लेकर रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं के आयोजन पर निर्णय लिया गया है. प्रतियोगिता संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें कुश कुमार त्रिपाठी को आयोजन सचिव बनाया गया है. अनुमंडलवार संयोजकों की जिम्मेदारी दी गयी है, जहां डीहरी अनुमंडल के लिए सत्येंद्र कुमार, बिक्रमगंज अनुमंडल के लिए शशिकांत कुमार व सासाराम अनुमंडल के लिए राणा प्रताप व उपेंद्र कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई हैं. संघ के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में आयोजित की जाने वाली प्रमुख स्पर्धाओं में अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 व सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर की दौड़ के साथ लॉन्ग जंप, ऊँची कूद और गोला फेंक की स्पर्धाएं कराई जाएंगी. सफल आयोजन के लिए एक उपसमिति भी गठित की गई है, जिसमें नरेंद्र कुमार राय, मनीष कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, अखिलेश कुमार, मुन्ना कुमार तथा आदित्य कुमार गौतम प्रमुख रूप से शामिल हैं. प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें