पागल कुत्ते का आतंक: डेढ़ घंटे में 50 लोगों को काटकर किया घायल

SASARAM NEWS.अतिमीगंज, जमालपुर, हरिहरगंज और नासरीगंज में एक पागल कुत्ता लोगों के लिए मुसीबत बन गया. रविवार की सुबह डेढ़ घंटे में इस कुत्ते ने लगभग 50 ग्रामीणों और कई पशुओं को काट लिया. इस घटना से गांव में भगदड़ की स्थिति बन गयी.

By ANURAG SHARAN | July 27, 2025 5:16 PM
an image

अतिमीगंज, जमालपुर, हरिहरगंज और नासरीगंज में एक पागल कुत्ता लोगों के लिए बना मुसीबत

प्रतिनिधि, नासरीगंज

अतिमीगंज, जमालपुर, हरिहरगंज और नासरीगंज में एक पागल कुत्ता लोगों के लिए मुसीबत बन गया. रविवार की सुबह डेढ़ घंटे में इस कुत्ते ने लगभग 50 ग्रामीणों और कई पशुओं को काट लिया. इस घटना से गांव में भगदड़ की स्थिति बन गयी. हरिहरगंज वार्ड 14 के युवाओं ने कुत्ते को घेरा और लाठी-डंडों से मार दिया. वहीं सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया. अतिमीगंज गांव से रविवार की सुबह पांच बजे पागल कुत्ते ने ग्रामीणों पर हमला करना शुरू किया. ग्रामीणों ने बताया कि जो भी सड़क पर दिखाई दिया, कुत्ता उसी पर झपट पड़ा. जिससे गांव में शोर मच गया. करीब डेढ़ घंटे तक कुत्ते ने अतिमीगंज, जमालपुर, हरिहरगंज व नासरीगंज नगर में घूमकर-घूमकर सुबह टहलने वाले व काम पर जाने वाले लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. पागल कुते ने लगभग 50 ग्रामीण और कुछ पशुओं को घायल कर दिया. गांव में शोर-शराबा होने पर युवक लाठी डंडे लेकर सड़क पर निकले. युवकों ने कुत्ते को घेरकर मार दिया. कुते ने किसी का गला, पैर, हाथ काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल सभी लोगों ने पीएचसी पहुंचकर रैबीज का इंजेक्शन लगवाया और उपचार कराया. वहीं पूरी तरह से घायल कुछ मरीजों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां पर वो इलाज करा रहे हैं. सभी घायल खतरे से बाहर बताए हैं. जेक्शन लगवाने के लिए पीड़ितों की कतार पीएचसी में लगी रही. दोपहर तक ग्रामीण आते रहे. पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनके. आर्या ने बताया कि अतिमीगंज, जमालपुर, हरिहरगंज और नासरीगंज के दर्जनों ग्रामीणों ने रैबीज के इंजेक्शन लगवाये. अन्य लोग पीएचसी में पहुंचे.मौके पर समाजसेवी श्यामुल हक, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद शमशाद अहमद परसवी, प्रतिनिधि बबन कुमार सिंह, सुभाष चौधरी, अजमेरी कुरैशी, नपं कर्मी रामबाबू कुमार,धीरज कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और घायलों का इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version