चितांव गांव के समीप खड़े ट्रक में बेलगाम ट्रक के टक्कर मारने से हुआ हादसा फोटो -10 – घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त ट्रक प्रतिनिधि, दिनारा स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर चितांव गांव के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक की मौके पर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई कि ट्रक के परखचे उड़ गये और चालक की सीट पर बैठे ही दबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. बड़ी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृत चालक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला बरामदपुर का रहने वाला 32 वर्षीय संतोष यादव बताया जाता है. ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, ट्रक पर गिट्टी लेकर पटना की तरफ जा रहा था. इस घटना की खबर मृतक के परिजनों को देने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें