पुलिस गोताखोरों के साथ नहर में खोजबीन में जुटी है
प्रतिनिधि, डालमियानगर
डालमियानगर स्थित वार्ड नंबर 5 पूर्णवासी बिगहा के 49 वर्षीय रामेश्वर राम की नहर में डूबने के 24 घंटे बाद भी जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि मामले की जानकारी पर डालमियानगर थाना ने स्थानीय गोताखोरों के साथ नहर में खोजबीन में जुटी है. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिलने से परिजनों में बेचैनी है. वहीं पत्नी व पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है. रामेश्वर राम की पत्नी जमुनी देवी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मजदूरी कर आने के क्रम में नहर पर शौच करने चले गये. काफी देर तक वापस नहीं आये तो आसपास के लोगों व छोटे पुत्र प्रदीप कुमार ने खोजबीन की. बुधवार के देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. छोटे पुत्र के साथ पड़ोस के कुछ लोग नहर के समीप तस्वीर दिखाकर पूछताछ करने लगे. इसी दौरान मालूम चला कि शौच करने के क्रम में पैर फिसलने से वो नहर के बहाव में चले गए. हालांकि आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन तेज बहाव के कारण कोई सफल नहीं हो पाया. मामले पर डालमियानगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू