आक्रोश मार्च के साथ पाक के पीएम का पुतला जलाया

Sasaram news. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा नेता सह बिक्रमगंज द डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को दिनारा पश्चिम महावीर मंदिर से बाजार होते हुए दिनारा नेशनल हाइवे कुंड चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 8:01 PM
feature

फोटो -15 – पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, दिनारा पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा नेता सह बिक्रमगंज द डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को दिनारा पश्चिम महावीर मंदिर से बाजार होते हुए दिनारा नेशनल हाइवे कुंड चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला दहन किया गया. इस दौरान अखिलेश सिंह ने कहा कि आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान चली गयी. यह नृशंस हत्या केवल मानवता पर नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार है. इसके विरोध में पूरे क्षेत्र में आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है. पाकिस्तान होश में आओ, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री इट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है. आतंकी हमारे घरों में घुस कर हमारी बेटी बहनों के साथ उनके मांगो का सिंदूर उजाड़ दिया ठीक उसी तरह ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे देश के जवानों ने उन्हें सही जवाब देकर अपने देश के हर एक नागरिक को गौरवान्वित किया है. मौके पर दिनारा भाजपा नेता जनार्दन सिंह, परमहंस राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च में भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version