जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश का भी पालन नहीं : मुखिया फोटो -28- कछुअर का बंद पड़ा विद्यालय. प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास प्रखंड की रोहतासगढ़ पंचायत में कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय कछुअर पिछले एक सप्ताह से बंद है. इसकी वजह से बच्चों का पठन पाठन पूरी तरह ठप है. शिक्षकों की अनुपस्थित से माता-पिता को अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता सताने लगी है. विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थित का मामला पूर्व में कई बार प्रकाश में आ चुका है. इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगायी थी और कहा था कि अगर शिक्षक नहीं आते हैं, तो विद्यालय बंद कर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है शिक्षक विभागीय सांठगांठ से फर्जी उपस्थिति दर्ज कर वेतन उठाया करते हैं. वास्तव में कोई भी शिक्षक हमारे बच्चों को पढ़ाने के लिए कभी विद्यालय में नहीं आते हैं. ऐसे में सरकार को विद्यालय बंद ही कर देना चाहिए. गौरतलब है कि एक युवक के द्वारा बच्चों को पढ़ाने का मामला प्रकाश में आया था. वीडियो में युवक ने 2500 रुपये प्रतिमाह शिक्षकों से प्राप्त होने की बात कही थी. हालांकि, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग हरकत में आते हुए रोहतास बीइओ को कारण बताओ नोटिस भेज मामले की जांच का आदेश दिया था. लेकिन, विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले की लीपापोती कर दी गयी. सिर्फ एक माह के अंदर ही पुनः शिक्षकों की अनुपस्थिति से विद्यालय बंद होने लगा है. रोहतासगढ़ मुखिया नागेंद्र यादव ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की अनुपस्थित को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिये थे, मगर कोई असर नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें