पंज तख्त यात्रा के लिए सिख यात्रियों का जत्था रवाना

Sasaram news. सासाराम रेलवे स्टेशन से अमृतसर तक पंज तख्त यात्रा के लिए सिख यात्रियों का जत्था सोमवार को रवाना हुआ. जैसे ही रेलवे स्टेशन पर सिख जत्था पहुंचा.

By ANURAG SHARAN | June 9, 2025 7:01 PM
an image

फोटो-21- सासाराम रेलवे स्टेशन पर पंज तख्त यात्रा के लिए सिख यात्रियों सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन से अमृतसर तक पंज तख्त यात्रा के लिए सिख यात्रियों का जत्था सोमवार को रवाना हुआ. जैसे ही रेलवे स्टेशन पर सिख जत्था पहुंचा. उसके बाद स्टेशन के वाहे गुरु जी खालसा… की उद्घोष से पूरा स्टेशन गूंज उठा. करीब दो सौ की संख्या में सिख समुदाय के लोग दर्शन के लिए पहुंचे. जत्था में शामिल लोगों ने कहा कि सिख धर्म में पांच तख्तों को सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र माना जाता है. हर सिख अपने जीवन में इन पांच तख्तों के दर्शन के लिए अवश्य जाता है. पांच तख्तों में श्री अकाल तख्त साहिब ( अमृतसर ), तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब, तख्त श्री हजूर साहिब और तख्त श्री दमदमा साहिब शामिल हैं. इनमें से 3 तख्त पंजाब में, एक बिहार में और एक महाराष्ट्र में है. तख्त सिख धर्म में सर्वोच्च धार्मिक सत्ता का प्रतीक माने जाते हैं. यह यात्रा गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी गुरु पर्व को समर्पित है. यात्रा की अगुवाई सिख युवा जत्था के मुख्य सेवादार सरदार उदय सिंह ने की.यात्रा का शुभारंभ दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ. जिसे सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता, जयशंकर शर्मा मुखिया सहित अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा में सरदार वीरेंद्र सिंह रागी, सरदार बेचू सिंह,सरदार अशोक सिंह सर्राफ, सरदार प्रताप सिंह, सरदार सिमरनजीत सिंह, शीला कौर, दीपिका कौर, सुधा कौर,सरदार कर्मवीर सिंह, रागिनी कौर, सरिता कौर, मंशा कौर, प्रभावती कौर आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version