बीस सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति का कार्यालय खुला. इसका उद्घाटन जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह नोखा विधान सभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलिराम मिश्रा ने फीता काटकर किया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में भाजपा के प्रदेश व जिला के पदाधिकारियों ने प्रखंड क्रियान्वयन समिति सदस्य व पार्टी के प्रखंड इकाई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जदयू नेता अमरेश चौधरी, बलिराम मिश्रा, बीस सूत्री अध्यक्ष रामजीत राय उर्फ पप्पू राय, उपाध्यक्ष नवनीत कुमार राय आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. बैठक के दौरान बीस सूत्री व एनडीए सदस्यों ने अपने विचारों को प्रकट किया.भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलिराम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने हम पर भरोसा किया है. बीस सूत्री के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को उचित सरकारी प्लेटफार्म पर उठाने,जनता के हक व उसकी आवश्यकताओं को प्रखण्ड सह अंचल एवं थाना स्तर पर रखने, उनका मदद करने तथा क्षेत्र का संपूर्ण विकास के लिए बीस सूत्री को बनाया है. बीस सूत्री अध्यक्ष नवनीत राय ने कहा कि प्रखण्ड क्रियान्वयन समिति प्रखण्ड विकास कार्यालय से कदम मिलाकर चलेगा. जनता की समस्याओं के लिए वे कार्यालय में प्रतिदिन मौजूद रहेंगे. अपनी तरफ से पूर्व के सभी बीस सूत्री अध्यक्ष व पदाधिकारियों से राय मशविरा करते हुए हर सम्भव जन समस्याओं के उचित समाधान की कोशिश करेंगे. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष रामजीत राय उर्फ पप्पू राय, सदस्य सुनील कुमार, सुदामा कुमार पांडेय उर्फ नवलेंद पांडेय, दीपक प्रसाद गुप्ता, कुंदन कुमार सिंह, आशा देवी, उदय शर्मा, संजय पांडेय, पिंटू पांडेय, शनि वर्मा, धीरेंद्र दुबे, अनिल राय समेत कई अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें