Sasaram News : पागल कुत्ते ने फिर कई लोगों को काटकर किया जख्मी

नगर पंचायत क्षेत्र में पागल कुत्तों का आतंक पर अभी तक विराम नहीं लग पाया है. शुक्रवार सुबह भी पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया.

By PRABHANJAY KUMAR | August 1, 2025 9:12 PM
an image

नासरीगंज. नगर पंचायत क्षेत्र में पागल कुत्तों का आतंक पर अभी तक विराम नहीं लग पाया है. शुक्रवार सुबह भी पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. रविवार को जिस पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को घायल किया था. उसके पुनः नगर के वार्ड 11 से 14 तक में भ्रमण की सूचना पर लोग लाठी डंडे लेकर दौड़ने लगे और अपने अपने बच्चों को सावधान करने लगे. लोगों के दौड़ाने पर उक्त पागल कुत्ता सोन नदी के किनारे पेड़ों के झुंड में छुप गया. पागल कुत्ते के अभी तक पकड़ में नहीं आने को ले लोग दहशत में हैं. किसी भी पल वह बाहर आकर अनेक लोगों को अपना शिकार बना सकता है. गत रविवार को कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. घायल लोग उक्त पीड़ा को याद कर सिहर से जाते हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, ताकि उनकी तरह अन्य को पीड़ा न सहना पड़े. इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है पागल कुत्ता देखा गया है. पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर प्रशासन प्रयासरत है. वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चौधरी समेत अन्य को नेट के साथ पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए अधिकृत किया गया है. पागल कुत्तों को पकड़ने वालों को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. नगरवासियों को भी पागल कुत्ते को देखते ही सूचित करने के लिए कहा गया है. शीघ्र पागल कुत्ते पकड़ लिये जायेंगे. इसके लिए सफाई सुपरवाइजर को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. बताते चलें कि गत रविवार को पागल कुत्तों ने काटकर नगर व प्रखंड के 50 से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version