शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश, दो दिनों में मांगी गयी नयी सूची प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस पीएमश्री स्कूलों में उर्दू मध्य विद्यालयों का संविलियन रद्द कर दिया गया है. पीएमश्री घोषित स्कूलों में नजदीकी उर्दू मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ का संविलियन नहीं होगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने पत्र जारी किया है, जिसमें कहा है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा विभाग बिहार ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि पीएम श्री घोषित स्कूलों में नजदीकी उर्दू मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 का संविलियन नहीं जाये. उर्दू मध्य विद्यालय के स्थान पर अन्य नजदीकी मध्य विद्यालयों के वर्ग 6 से 8 का संविलियन पीएम श्री स्कूलों में किया जाना है. डीइओ ने पत्र में कहा है कि निदेशक माध्यमिक के उक्त पत्र के आलोक में उर्दू मध्य विद्यालय कोचस व उर्दू मध्य विद्यालय दिनारा का वर्ग छह से आठ किये गये संविलियन को रद्द किया जाता है. उन्होंने दिनारा व कोचस प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि उर्दू मध्य विद्यालय कोचस व उर्दू मध्य विद्यालय दिनारा के स्थान पर अन्य नजदीकी मध्य विद्यालयों के वर्ग छह से आठ का संविलियन पीएम श्री स्कूलों में करने के लिए सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि दिनारा प्रखंड अंतर्गत बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा में उर्दू मध्य विद्यालय दिनारा यू डायस कोड 10321201502 व कोचस प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कोचस में उर्दू मध्य विद्यालय कोचस यू डायस कोड 10321826303 का संविलियन किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें