दो आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Sasaram news. थाना क्षेत्र के बरडीहा और तराव गांव में सासाराम कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तेहार के दो आरोपितों के घर मंगलवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया.

By ANURAG SHARAN | June 3, 2025 6:32 PM
feature

फोटो -6- इश्तेहार चिपकाते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहा और तराव गांव में सासाराम कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तेहार के दो आरोपितों के घर मंगलवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरडीहा में एससी-एसटी के पुराने मामले में लगभग 12 वर्षो से फरार आरोपित बरडीहा गांव निवासी गोपाल साह व तराव में मारपीट के मामले में लगभग 13 वर्षो से फरार आरोपित तराव गांव के निवासी अनुकूल कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने इश्तेहार चिपकाने के दौरान बताया कि इन दोनों के ऊपर सासाराम कोर्ट द्वारा इश्तेहार निर्गत है. न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने और फरार रहने की स्थिति में कोर्ट ने सम्मन जारी कर इश्तेहार चिपकाने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने के एक सप्ताह के अंदर आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर घर की कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एएसआई विनोद कुमार,अभिनाश कुमार, रामकुमार, चौकीदार चंदन कुमार, लालबाबू समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version