तीन करोड़ से शहर की दो सड़कों का होगा निर्माण, धर्मशाला रोड में बनेगा पार्क

1.87 करोड़ रुपये से धर्मशाला रोड का होगा निर्माण, बिटुमिन से बननेवाली निगम की पहली सड़क

By PANCHDEV KUMAR | June 5, 2025 9:35 PM
feature

सासाराम नगर.

नगर निगम की दो सड़कों के निर्माण 3.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए गुरुवार को लॉटरी के माध्यम से निगम ने संवेदक का चयन कर लिया है. मेसर्स अमित कुमार दोनों कार्य पाने में सफल हुए हैं. 1.19 करोड़ रुपये से बौलिया मोड़ से फुलवरिया मजार तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इसके अलावा सड़क के बगल से एक नाले का भी निर्माण किया जायेगा. 97.76 लाख रुपये सड़क निर्माण पर खर्च होंगे. वहीं, 11.45 लाख रुपये से नाला निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा इसी सड़क पर बीच में क्रॉस नाला निर्माण के लिए 9.97 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. बौलिया मोड़ से से लेकर आलमगंज तक सड़क जर्जर हो चुकी थी. कई जगहों से सड़क टूट चुकी थी. वहीं, सड़क के बगल से कच्चा नाला था, जिसकी वजह से आये दिन इस सड़क पर जोड़ा मजार से पहले जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी. इसके अलावा धर्मशाला रोड का भी कायाकल्प होगा. इस सड़क को पीसीसी न करके बिटुमिन से कराने की तैयारी है. साथ ही इस सड़क के निर्माण के साथ-साथ खूबसूरती के लिए पार्क का भी निर्माण किया जायेगा. गांधी स्मारक से सिटी मॉल तक बनने वाली इस सड़क पर नगर निगम 1.87 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिसमें बिटुमिन की सड़क निर्माण पर 80.38 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. सड़क के साथ आरसीसी नाला निर्माण भी किया जायेगा, जिसपर कुल खर्च 59.33 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. इस सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए निगम सड़क के दोनों किनारे पैदल चलनेवाले राहगीरों के लिए पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे. सड़क की कुल चौड़ाई करीब 33 फुट है. लेकिन, 12 फुट में बिटुमिन की सड़क बनेगी. वहीं राज ज्वेलर्स से लेकर चौरसिया साइकिल के बगल में स्थित मंदिर तक और सड़क के दूसरी तरफ गुलाब समौसा दुकान से चौखंडी चौक तक 3.80 लाख रुपये खर्च कर पार्क का निर्माण किया जायेगा. यह पार्क खुला होगा. यहां लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगेंगे. नगर निगम से बननेवाली यह पहली बिटुमिन की सड़क होगा. हालांकि इसके अलावा भी निगम ने कई सड़कों का निर्माण बिटुमिन से कराने का निर्णय लिया है. लेकिन, अबतक उनको धरताल पर नहीं उतारा जा सका है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version