फोटो-4- रेल में निर्भीक होकर यात्रा करने का संदेश देते जवान. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी/डेहरी सुरक्षा को लेकर बुधवार को डेहरी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) पर चौकस दिखी. इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपी व रेल प्रशासन डेहरी के अधिकारी व जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च चलाया. छह मई की मध्य रात्रि के करीब भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गये बहादुरी पूर्ण हमले को लेकर वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश व आदेश पर यात्रियों, रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने व बनाये रखने के लिए मार्च किया गया. इसमें आरपीएफके निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम, रेलवे प्रबंधक जेके सिंह व जवान शामिल रहे. इस दौरान सभी को असामान्य परिस्थिति, संदिग्ध व्यक्ति अथवा व्यक्ति की सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 व अन्य माध्यमों से देते हुए रेल में निर्भीक होकर यात्रा करने का संदेश दिया गया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी क्षेत्राधिकार के सभी कैंपिंग ड्यूटी स्टाफ को चौकस रहने की बात आदेशित व निर्देशित की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें